गांजा की फसल उगाने और बेचने वाला आरोपी पुलिस ने पकडा
शिवपुरी सिरसौद थाना पुलिस ने गांजे की खेती कर गांजे को बेचने बाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूखा गांजा और गांजे की फसल को बरामद कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि आरोपी बाबा के भेष में गांजे की फसल और उसका विक्रय का काम कर रहा था।सिरसौदा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजा की मुढैरी गांव में दबिश दी जहां गांव के जाटव मोहल्ले में एक बुजुर्ग को पकड़ा उक्त बुजुर्ग के थैले में कुछ सूखा गांजा मिला था। आरोपी ने अपना नाम धनीराम उर्फ धनुआ जाटव पुत्र कमला जाटव (65) बताया था। इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी धनीराम जाटव की टपरिया के पीछे गेंत पर चेकिंग की जहां पुलिस को गांजे के पौधे लगे मिले, गांजे के पौधो की कुल संख्या 43 थी। तौलने पर कुल वजन 13 किलो 900 ग्राम निकला पुलिस ने 15 किलो 180 ग्राम सूखा गांजा और गांजे के पौधों को जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उक्त कार्यवाही में सिरसौद थाना प्रभारी मुकेश दुबौलिया की अहम भूमिका रही

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें