भांग ठेका की आड में गांजा खपाते दो आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी/ मादक पदार्थों को लेकर कोतवाली पुलिस की एक कार्यवाही देखने को मिली है जिसमें पुलिस ने गांजे से भरा थैला और दो आरोपियों को पकड़ा है कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति पोहरी बस स्टैंड पर भांग की दुकान पर अवैध गांजा विक्रय कर रहे है सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुये सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देश प्राप्त कर, एक पुलिस टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पोहरी बस स्टेण्ड भांग ठेका की दुकान पर दबिश दी गयी तो दो आरोपीगण के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा (बोरी) जिसमें 04 किलो गांजा कीमत 40000 रु. रखा हुआ मिला एवं गांजा विक्रय के 24400रु. तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स बिना नम्बर की कीमती 50000रु. को जप्त किया गया एवं दोनो आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया , उक्त आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत अपराध पंजीवद्ध किया गया एवं प्रकरण में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत कार्यवाही की, उक्त कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी रोहित दुवे और उनकी टीम की अहम भूमिका रही
रविवार, 7 अप्रैल 2024अप्रैल 07, 2024
भांग ठेका की आड में गांजा खपाते दो आरोपी गिरफ्तार
By संपादक - मोहन सिंह
रविवार, 7 अप्रैल 2024
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें