करैरा वन विभाग के अंतर्गत लगातार हो रहा अवैध रेत व पत्थर का उत्खनन, काटे जा रहे हरे भरे पेड़
-जिस व्यक्ति ने प्लांटेशन पर किया कब्जा उसी को दीं प्लांटेशन की सुरक्षा की जिम्मेदारी
![]() |
शिवपुरी, शिवपुरी जिले के करेरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत लगातार अवैध रेत उत्खनन व अवैध पत्थर पारसी उत्खनन की खबरे पिछले लम्बे समय से मिल रही है इतना ही नहीं वन परिक्षेत्र के अंतर्गत प्लांटेशन में खड़े हुए हरे भरे पेड़ पौधों की कटाई भी भरपूर जारी है, बीट गार्ड से लेकर रेंजर तक इस मामले की शिकायत की गई लेकिन मामले में बन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, मामोनी बीट में वन विभाग की करीब 80 से 100 बीघा जमीन पर वीकेश पाल नाम के एक व्यक्ति ने कब्जा कर रखा था लेकिन जब स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत जनसुनवाई और मीडिया से की तो इस मामले को मीडिया ने हाईलाइटकिया, इसके बाद DFO सुधांशु यादव के निर्देश पर वन विभाग की करीब 70 से 80 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कर लिया था लेकिन इसके बाद भी करीब 10 बीघा जमीन पर अभी भी विकेश पाल के द्वारा कब्जा कर कच्चे मकान बना रखे हैं जिसमें भूसा आदि सामान भरा हुआ है कब्जा मुक्त कराई जमीन पर प्लांटेशन कर दिया है लेकिन खास बात तब सामने आई जब उसी प्लांटेशन की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी उसी व्यक्ति को दी गई जिस व्यक्ति से इस जमीन को मुक्त कराया है इस मामले के अलावा भी करेरा बन परिक्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग की जमीन से अवैध उत्खनन कर रेत पत्थर व पारसी निकाली जा रही है कई बार मामले की शिकायत डिप्टी रेंजर से लेकर रेंजर लक्ष्मण सिंह मीणा तक की गई है लेकिन इसके बाद भी मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है अब देखना होगा कि इस मामले में क्या कोई कार्रवाई होती है या फिर इसी तरह वन विभाग की जमीन पर दबंग कारोबार करते रहेंगे..?

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें