करैरा, दिनारा क्षेत्र में लीज से हटकर बिना रॉयल्टी के बैखोफ रात दिन अवैध उत्खनन जारी
खनिज विभाग को करोडो रुपये के राजस्व का चूना लगा रहे रेत माफिया, लीज समाप्त करने की मांग
![]() |
| रोड के किनारे लाइन से खड़े हुए ट्रैक्टर |
![]() |
| वह स्लिप जिससे शासन को लगाया जा रहा करोड़ का चूना |
![]() |
| लाइव लोकेश खैराघात से जाता टेक्टर |
![]() |
| पनडुब्बियों से निकाली जा रही रेत |
शिवपुरी। जिले के करैरा दिनारा क्षेत्र में रेत माफियाओ ने आतंक मचा रखा है यहां रेत माफिया सालो से लीज से हटकर सिंध नदी का सीना छन्नी कर रहे है माफिया बिना रॉयल्टी के हजारो डम्पर रेत निकाल कर ना केवल पर्यावर्ण को नुकशान पहुचा रहे है बल्कि जिला खनिज विभाग को भी साल भर में करोडो रुपये के राजस्व का चूना लगा रहे है। जिला खनिज अधिकारी की कुर्सी पर अब नए अधिकारी आ गए है जिससे कयास लगाए जा रहे है की पिछले कई सालो से प्रशासन को राजस्व का चूना लगा रहे रेत माफियाओ पर अब कार्यवाही की अधिक सम्भव है।
जिले में पिछले लम्बे समय से अवैध रेत का कारोबार जिला प्रशासन की आंखो के आगे दिन प्रतिदिन लगातार बढता जा रहा है जिले भर में रेत माफिया अवैध कारोबार से ना केवल पावर फुल बन रहे है बल्कि वह अपने अवैध कारोबार को और अधिक बडा कर बैखोफ कारोबार कर रहे है। वह दिन दूर नही जब शिवपुरी में भी रेंत माफिया भिन्ड,मरैना जैसे हालात पैदा करेंगे। चम्बंल संभाग के रेंत माफियाओ ने प्रशासन के अधिकारियो को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की घटनाएं को अंजाम दिया था। जिले के करैरा दिनारा क्षेत्र में जिस तरह से खुलेआम बिना रॉयल्टी के अवैध रेत का कारोबारी जिला प्रशासन की आखो के सामने हो कर रहे है इसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि आने वाले समय में जिला प्रशासन के अधिकारियो को कही ऐ अवैध कारोबारी उल्टे ना पड जाए और बात मारपीट और बंधक बनाने तक ना पहुंच जाए। जिले में हो रहे अवैध रेत के कारोबार को प्रशासन के संज्ञान में लाने के बाद भी अगर प्रशासन उस पर कार्यवाही नही करता है बल्कि उसे ढकने का काम करे तो निश्चित ही प्रशासन पर सवालिया निशान खडे होते है....?।
बॉक्स
सीहोर,चिताहरी,बीजोर,नैकोरा,सिलरा,मछावली,बघेधरी आदि स्थानों से अवैध खनन
करैरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सिंघ नदी और महुअर नदी का सीना छन्नी कर एलएनटी एवं पनडुब्बी से रातदिन बैखोफ बुलंद हौसलो के साथ अवैध रेंत का काला कारोबार किया जा रहा है यहां बताना होगा की ऐसा नहीं है कि प्रशासन को इस अवेध करोबार के बारे में मालूम नही है यहां जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते कारोबार किया जा रहा है वही राजस्व विभाग को लाखो रुपये की क्षति पहुंचाई जा रही है सायलेंट सिस्सम की बजह से बिना रायल्टी के टॉकन दिया जा रहा है और टॉकान के माध्यम से ही वाहनो की आवाजाही की जा रही है। काले धंधे में स्थानीय प्रशासन हो या फिर पुलिस प्रशासन सबके संलिप्त होने का यह कारण है। अवैध रेत से भरे वाहनों को निकलने का सिर्फ एक ही मार्ग है और वह है, सीहोर थाने के सामने से भितरवार, डबरा, ग्वालियर, शिवपुरी की ओर जाने वाला मार्ग इसी मार्ग से होकर रेत से भरे डम्फर थाने के सामने से होकर गुजरते हैं। लेकिन आश्चर्य की बात है कि यह रेत का अवैध परिवहन पुलिस को दिखाई नहीं देता। बिना हैलमेट और मोटरसाइकिल सवार तीन लोगो का चालान करने वाली पुलिस की यहां संलिप्ता दर्शाती है।
बॉक्स
बंदूको के साए में होता है उत्खनन
बताना होगा कि करैरा-भितरवार रोड़ पर पड़ने वाले सीहोर थाने के अंतर्गत आने वाले बिजोर गांव के पास से निकलने वाली सिंध नदी से रात्री 12 बजे से सुबह 5 बजे तक गुंडे बंदूकों से लैस होकर एलएनटी और चार पहिया वाहनों से लाखों रुपए की रेत का उत्खनन प्रतिदिन कर वन पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाने में लगे हुऐ है। इसी के साथ प्रशासन को भी सालाना का करोडो रुपनये के राजस्व का चना लगाया जा रहा है। प्रमुख रास्ते पर लगे रहते हैं मुखबिर, रेत माफियाओं द्वारा सिंध नदी की ओर जानेवाले प्रमुख रास्तों पर मुखबिर लगाये रहते हैं। जैसे ही कोई प्रशासन का व्यक्ति दिखाई देता है वैसे ही सूचना आगे दे दी जाती है।
बॉक्स
इन घाटो पर भी हो रहा उत्खनन
करेंरा के दिनारा स्थित छितीपुर, किर्रोल, बम्हारी के अलावा मछावली, समोहा, सह भासड़ा, लमकना, बघेदरी आदि स्थानों से रात से लेकर दिनदहाड़े रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। सिंध नदी के अंदर पनडुब्बी डालकर रेत का अवैध कारोबार माफियाओं द्वारा किया जा रहा है। चूंकि यह माफिया या तो नेतागिरी से संबंध रखते हैं नहीं तो अपनी काली कमाई का कुछ हिस्सा जिम्मेदारों को देकर खुलेआम काला कारोबार कर रहे हैं। बताया जा रहा है जिस कंपनी ने जिले में रेत की खदानों का ठेका लिया है, वह खुद ही यह काम टोकन सिस्टम पर चलवा रही है।
आपने कहा
करैरा दिनारा क्षेत्र में लीज से हटकर कौन कौन से क्षेत्रो में सिंध नदी के घाटो से रेत निकाली जा रही है मैने नोट कर लिया है में दिखवाता हूँ। अगर ऐसा है तो बिल्कुल कार्यवाही की जाऐगी।
राम सिंह उइके जिला खनिज अधिकारी शिवपुरी।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें