Recent Posts

वन विभाग की जमीन पर खेती करा रहे रेंजर लक्षमण सिंह मीणा, डीएफओ की आंखो में झोंक रहे मिर्ची

शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025


वन विभाग की जमीन पर खेती करा रहे रेंजर लक्षमण सिंह मीणा, डीएफओ की आंखो में झोंक रहे मिर्ची

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा वन विभाग में रेंज की जमीन पर अतिक्रमण कर खेती करने को लेकर लम्बे समय से गांव वाले एक दूसरे के दुश्मन बने हुए है इसका मुख्य कारण वन विभाग है, अगर वन विभाग चाहे तो इस समस्या का हल कर सकता है लेकिन वन विभाग के अधिकारियो की जैब समय समय पर गर्म होती रहती है इसलिए वह इस समयस्या का हल नही निकालना चाहते है, रेंज के अधिकारी प्रति वर्ष वन विभाग की भूमि पर इसी तरह से खेती करवाकर अतिक्रमणकारियो से लाखो रुपये बसूलते है। डीएफओ सुधाशु यादव ने कई बार रेंजरो को वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने और अतिक्रमणकारियो के खिलाफ सक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है लेकिन फिर भी रेजर अपने आप को डीएफओ से बडा मानकर उनके इस आदेश की भरपूर अवहेलना कर रहे है। करैरा रेंज में ऐसी शिकायते लम्बे समय से आ रही है ग्रामीणो ने कई बार रेंजर से लेकर वन विभाग के एसडीओ तक शिकायते की है लेकिन आज तक जमीने अतिक्रमण से मुक्त नही हुई है। 

रेंजर को मौके पर दी सूचना फिर भी नही की कोई कार्यवाही 

करैरा रेंज के मामौनी कला गांव की बीट मामौनी लेदईपुरा मुझरा में सर्वे नम्बर 64/1 व सर्वें नम्बर 64/2 के पास में करीब 20 से 25 बीघा जमीन पर प्रभु धोवी, रबुआ धोवी ग्राम मामौनी कब्जा कर खेती कर रहा है पिछले सप्ताह जब टेक्टर चल रहा था तब मौके पर रेंजर लक्षमण सिंह मीणा को सूचना दी लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नही की, ग्रामीण लक्षमण सिंह गडदिया ने कई बार वन विभाग के अधिकारियो से लेकर जनसुवाई कलेक्टर के पास शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है जब इस मामले की शिकायत रेंजर लक्षमण सिंह मीणा से की तो शिकायत के बाद भी रेंजर ने कोई कार्यवाही नही की इसका मतलब है कि रेंजर की मिली भगत से ही वन विभाग की भूमि पर दबंग लोग कब्जा कर खेती कर रहे है जबकि डीएफओ के आदेश है कि किसी भी व्यक्ति को वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर खेती नही करने देगे इसके बाद भी रेंजर साइलेंट मॉड में है आखिर क्यों..?


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें