Recent Posts

विवेक श्रीवास्तव :आयुक्त के आदेश की अवहेलना कर कुर्सी पर बैठे, नहीं बदल सकी विभाग की तस्वीर संजय श्रीवास्तव इश्क जाहिर कर सस्पेंड हुए, समर को रिजल्ट व भ्रष्टाचार की बजह से मिला डिमोशन भोपाल आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने मनोज निगम को बनाया शिक्षा अधिकारी, श्रीवास्तव ने नहीं माना आदेश

शनिवार, 15 नवंबर 2025

 विवेक श्रीवास्तव :आयुक्त के आदेश की अवहेलना कर कुर्सी पर बैठे, नहीं बदल सकी विभाग की तस्वीर 

संजय श्रीवास्तव इश्क जाहिर कर सस्पेंड हुए, समर को रिजल्ट व भ्रष्टाचार की बजह से मिला डिमोशन

 भोपाल आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने मनोज निगम को बनाया शिक्षा अधिकारी, श्रीवास्तव ने नहीं माना आदेश


शिवपुरी। मध्य प्रदेश का शिवपुरी जिला लगातार भ्रष्टाचार के चलते पिछड़ता जा रहा है। पिछले दो पूर्व जिला शिक्षा अधिकारियो ने शिवपुरी को न केवल बर्बाद किया बल्कि बदनाम और शर्मसार भी किया है। वर्तमान समय में भी भोपाल आयुक्त शिल्पा गुप्ता के आदेश की अवहेलना कर नियमों को ताक पर रखकर कुर्सी पर जमे बैठे जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव भी अब अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए है श्रीवास्तव ने जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई खास प्रयास नही किया है जिससे शिक्षा व्यवस्था में कोई परिवर्तन देखने को नही मिला है।

संजय महिला शिक्षक से इश्क जाहिर कर हुए सस्पेंड, किया शर्मसार
शिवपुरी जिले के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव शिक्षा के क्षेत्र में तो कुछ नही कर पाए थे बल्कि उन्होंने शिक्षा विभाग जैसे मंदिर को शर्मसार करने का काम किया था संजय श्रीवास्तव की एक महिला टीचर के साथ रंगीन प्यार मोहब्बत भरी बातचीत की एक ऑडियो वायरल हुई थी जिसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल ने उनको सस्पेंड कर दिया था वीडियो में संजय श्रीवास्तव ने महिला से कई सारी प्यार मोहब्बत से भरी बातें की थी जिससे ना केवल शिवपुरी शिक्षा विभाग शर्मसार हुआ बल्कि पूरे प्रदेश में शिक्षा विभाग जैसे मंदिर को शर्मसार होना पड़ा था।

समर सिंह राठौर ने भ्रष्टाचार कर शिक्षा स्तर का रिजल्ट गिराया
जिले के पूर्व शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने जिले में न केवल शिक्षा के स्तर को गिराया बल्कि भ्रष्टाचार के चलते उन्हे डिमोशन झेलना पडा था उन्हें गुना में प्राचार्य बना दिया गया था। समर सिंह राठौर के कार्यकाल में जिले में बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जिले का अब तक का सबसे खराब रिजल्ट देखा गया। उनके कार्यकाल में शिवपुरी जिले की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट प्रदेश की सूची में 51 वे नम्बर पर आया था यानी की प्रदेश में सबसे नीचे से दूसरे नम्बर पर। नियम विरुद्ध स्कूलों का संचालन देखने को मिला था मनियर में 8 क्लास की मान्यता पर 12 क्लास तक स्कूल संचालित होता मिला लेकिन कोई ठोस कार्यवाही उनके ध्दारा नही की गई यह स्कूल आज भी ऐसे ही संचालित हो रहा है अभी तक कोई कार्यवाही नही हो सकी। ऐसे कई और मामले भी उनके कार्यकाल में देखने को मिले।

भोपाल आयुक्त से बडे हो गए विवेक श्रीवास्तव
जिला शिक्षा अधिकारी की कुर्सी पर वर्तमान समय में पदस्थ विवेक श्रीवास्तव ने लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल आयुक्त शिल्पा गुप्ता के आदेश की  अवहेलना  की है। श्रीवास्तव ने शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के आदेश को माना है जबकि आयुक्त के आदेश को नही। 19 जून 2025 को वर्तमान तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर का स्थानांतरण गुना हो गया था उन्हे एक स्कूल में प्राचार्य के पद पर डिमोशन झेलना पडा था इसके लगले दिन ही 20 जून 2025 को कलेक्टर चौधरी ने विवेक श्रीवास्तव प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतम माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 शिवपुरी को अपने कार्य के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी जिला शिवपुरी का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश तक दिया था लेकिन फिक्स एक माह बाद यानी 21 जुलाई 2025 को लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल की आयुक्त शिल्पा गुप्ता जी ने शिवपुरी ब्लॉग शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार निगम को अपने कार्य के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार अगामी आदेश तक सौपा गया था। लेकिन जब निगम अपना कार्यभार संभालने पहुंचे तो विवेक श्रीवास्तव ने रिजाइन नहीं दिया इसके बाद मनोज निगम मामले को लेकर कोर्ट में पहुंचे और मामला अभी तक न्यायालय में विचारधीन बना हुआ है। इसलिए यह कहना गलत नही होगा की जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव आयुक्त शिल्पा गुप्ता से बडे हो गए है और उनके आदेश की अवहेलना कर रहे है। सवाल वही आखिर जिला शिक्षा अधिकारी की कुर्सी में ऐसा कौन सा शहद चिपका है कि वह उसे छोड़ने तैयार नहीं और आदेश की अवहेलना कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें