करैरा सीहोर नरवर क्षेत्र में लीज से बहार होकर अवैध रेत का काला कारोबार कर रहे रेत माफिया
रॉयल नेचुरल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन के द्धारा बघेदरी, बीजोर, सिलरा में किया जा रहा अवैध रेत उत्खनन
जिला खनिज अधिकारी बदले फिर भी बंद नहीं हुआ जिले में अवैध रेत का काला कारोबार, माफिया हावी
![]() |
शिवपुरी। मोहन विकट ब्योरो। जिले के करैरा नरवर सीहोर क्षेत्र में रेत माफिया पिछले कई सालो से अवैध रेत का कारोबार कर रहे है। बरसात निकलते ही उन्होंने अपना रेत का कारोबार शुरू कर दिया है माफियाओं ने अवैध रेत का कारोबार करने के लिए प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने का एक बीच का रास्ता निकाला है। रेत माफिया वैध कारोबार की आड में अवैध कारोबार कर करोडो रूपये का खनिज विभाग को राजस्व का चूना लगा रहे है।
खनन माफिया पहले अपने क्षेत्र में लीज पर खदान लेते है और फिर लीज से बहार होकर अवैध रेत उत्खनन कर बिना रॉयल्टी के खुलेआम रेत का अवैध काला कारोबार करते है। सालो से लीज पर खदान लेकर किए जा रहे रेत उत्खनन की बजह से अब उन खदानो में रेत नही बची है इसलिए लीज की आड़ में लीज से बहार होकर अवैध रेत का काला कारोबार किया जा रहा है।
बॉक्स
मामला संज्ञान में लाने के बाद भी नही होती कार्यवाही
करैरा नरवर सीहोर क्षेत्र में रॉयल नेचुरल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड कम्पनी के द्धारा लीज से बहार होकर अवैध रेत का करोबार किया जा रहा है इस साल अधिक बर्षा होने की बजह से लीज की खदानो में अधिक पानी भरा हुआ है लेकिन लीज की आड़ में लीज से बहार होकर कम्पनी के द्धारा अवैध रेत का अवैध रुप से बिना रॉयल्टी के कारोबार किया जा रहा है। ऐसा नही है कि खनिज विभाग के जिला अधिकारी राम सिंह उईके को इस अवैध कारोबार का बता नही है मामला जिम्मेदार अधिकारियो के संज्ञान में लाने के बाद भी कार्यवाही नही हो पा रही है जिससे खनन माफियाओ के होसले बुलंद हो रहे है। इस कम्पनीं के द्धारा प्रशासन को चकमा देकर किए जा रहे अवैध रेत के कारोबार के बारे में खनिज निरीक्षण सोनू श्रीवास को भी अवगत कराया गया है अब देखना होगा की निरीक्षक सोनू श्रीवास व खनिज अधिकारी राम सिंह उईके खबर प्रकाशित होने के बाद क्या कुछ कार्यवाही कराते है....?
बॉक्स
रॉयल नेचुरल इन स्थानो से कर रही अवैध उत्खनन
बताया जाता है कि रेत माफियाओं ने अवैध कारोबार करने के लिए चार फर्मों को मिलाकर एक रॉयल नेचुरल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी तैयार की गई है जिसमें शिव कार्पोरेशन, अग्रवाल कार्पोरेशन, आर एस आई कार्पोरेशन व मलोथरा एंड मलोथरा कार्पोरेशन शामिल है। अब रॉयल नेचुरल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड कम्पनी के द्धारा लीज से बहार होकर करैरा, नरवर, सीहोर आदि क्षेत्रो के बघेदरी, बीजोर, सिलरा आदि नामों से अवैध रूप से रेत निकालकर बिना रॉयल्टी के खुलेआम फड संचालाको व ग्राहको को विक्रय किया जा रहा है जिससे साल भर में करोड़ों रुपये का खनिज विभाग को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।
आपने कहा
मामला आपके द्धारा संज्ञान में लाया है आपने बताया कि बघेदरी बीजोर सिलारा में लीज से बाहर अवैध उत्खनन और बिना रॉयल्टी के अवैध कारोबार किया जा रहा है हम मौके पर जाकर जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करेंगें।
- सोनू श्रीवास जिला खनिज निरीक्षक

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें