Recent Posts

डीएफओ, रेंजर सहाब हमे रास्ता दो-आदिवासी,सालो से रास्ते के लिए भटक रहे आदिवासी

रविवार, 16 नवंबर 2025

 डीएफओ, रेंजर सहाब हमे रास्ता दो-आदिवासी,सालो से रास्ते के लिए भटक रहे आदिवासी



शिवपुरी। करैरा वन विभाग के अंतर्गत आने वाले गांव अमोला क्रेशर के करीब 50 से 60 परिवार पिछले लम्बे समय से एक बीस फुट रास्ते को लेकर परेशान है यह रास्ता वन विभाग के प्लांटेशन के पास से आगे मामोनी गांव के रास्ते पर लगना है इस मामले को लेकर गांव वालों कलेक्टर से लेकर रेंजर डीएफओ तक शिकायती आवेदन दिए है लेकिन अभी तक उन्हें रास्ता नही किया गया है जब पिछले वर्ष प्लाटेशन हुआ तो रेजर व डीएफओ ने गांव गांव आदिवासी परिवारों को आश्वासन दिया था कि प्लांटेशन के बाद उन्हे इसके पास से रास्ता दे दिया जाएगा लेकिन तमाम शिकायतें करते के बाद भी आज भी गांव वाले अपने हक के लिए लड रहे है। गावं वालो ने बताया कि जब भी बरसात का समय आता है तो उनके बच्चो को व गर्वती महिलाओ को खेतों में से आना जाना पडता है जिससे कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पडता है। इस खबर का उद्देश्य आदिवासी परिवारों को उनका हक दिलाने का है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें