बिना रॉयल्टी के अवैध रेत का परिवहन करते पांच डंपर जब्त
![]() |
शिवपुरी। खनिज विभाग ने उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के अन्य जिले से अवैध रेत का परिवहन करने वाले पांच डम्पर व ट्रकों को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है। बुधवार को कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी राम सिंह उईके के निर्देशन में खनिज निरीक्षण सोनू श्रीवास ने चांदपाठा शिवपुरी, सुरवाया एवं अमोल पठा नाके से 05 अलग अलग वाहनों जो रेत एवं एम सैण्ड का अवैध रुप से परिवहन कर रहे थे जिसकी जांच कर कार्यवाही की है। रेत का परिवहन कर रहे सभी डंपर की जांच की गई तो ईटीपी पाई गई, किन्तु ईटीपी मे अंकित मात्रा से अधिक मात्रा का खनिज परिवहन करना पाया गया जिससे सभी पांचों वाहनों को मौके से जप्त कर पुलिस थाना सुरवाया की अभिरक्षा मे प्रकरण का निराकरण होने तक रखा गया है उक्त सभी वाहनों द्वारा ऑवर लोड परिवहन होना पाये जाने से खनिज नियमानुसार कार्यवाही की गई है। उक्त सभी वाहनों पर अवैध परिवहन के प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर प्रकरण अर्थदंड निर्धारण हेतु कलेक्टर न्यायालय मे प्रेषित किये गये है। साथ में सभी वाहन चालकों को हिदायत की गई है कि वह आगे से ऐसा नहीं करेंगे नही तो उन पर अधिक चालान कर प्रकरण दर्ज किया जाऐगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें