Recent Posts

रविवार, 16 नवंबर 2025

 करैरा पिछोर वन विभाग में अवैध कारोबारी कहीं पूर्व रेंजर अनुराग तिवारी की देन तो नहीं...?


शिवपुरी। जिले के करैरा पिछोर वन विभाग के अंतर्गत वर्तमान समय में भयानक स्थिति बनी हुई है दोनो रेंजो में वन विभाग क्षेत्र में पेड़ों की कटाई से लेकर अवैध रेत व पत्थर फर्सी प्लाटेशन को नष्ट करने जैसे कई मामले सामने आए है मामले इतने खतरनाक है कि कुछ दिन पहले वन विभाग से अवैध रेत का उत्खनन कर रहे माफियाओं पर कार्यवाही करने पहुंचे रेजर लक्ष्मण सिंह मीणा से माफियाओं ने जेसीबी चुढाने का प्रयास किया, लेकिन रेजर ने बहादुरी दिखाते हुए दो हर्ष फायर किए और माफियाओं की दबंगाई के आगे हार नही मानी, इस प्रकार की घटना की नौबत क्यों आई इसकी असली बजह की अगर बात की जाए तो इस मामले में वर्तमान रेंजरो की कोई गलती नही है। पूर्व में करैरा पिछोर दोनों रेंजो में करीब 3 से 4 साल तक अनुराग तिवारी पदस्थ रहे थे, लम्बा समय होने के चलते अनुराग तिवारी के कार्यकाल में कई अवैध कार्य वन विभाग क्षेत्रो से जारी रहे लेकिन अब दोनों रेंजो में नए रेंजरों ने कमान संभाली है इसलिए रेत माफियाओ से लेकर अन्य कई अवैध काम करने वाले लोग प्रशासन पर हावी नजर आ रहे है शायद इसी का कारण है कि इस प्रकार की घटना करने का दुस्साहस रेत माफियाओं के द्धारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें